मुंबई से UP गोरखपुर जाने वाली ट्रेन रेलवे की लापरवाही से उड़ीसा के राउर केला पहुंच गई ।मज़दूरों के हंगामे के बाद ट्रेन को वापस गोरखपुर लाने का इंतेज़ाम किया जा रहा हैट्रेन में सवार लोग भूख प्यास से बेहाल हैं । रेलवे के अफसर इस लापरवाही का ठीकरा एक दूसरे के सर पे फोड़ने में लगे हैं