राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति ने किया सम्मानित

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति ने किया सम्मानित

सरायख्वाजा, जौनपुर। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2024 में प्रतिभागी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 वंदना सिंह ने सम्मानित किया। बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं का दल राष्ट्रीय एकीकरण शिविर चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा पंजाब एवं चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा उत्तर प्रदेश में प्रतिभाग किया। यह प्रशिक्षण 5 से 11 फरवरी तक एवं 11 से 17 मार्च के बीच आयोजित किया गया था। शिविर में प्रशिक्षण के उपरांत विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति ने इन विद्यार्थियों का सम्मान किया। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर द्वारा स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को आपस में एक—दूसरे के साथ मिलकर कार्य करने का अवसर मिलता है। उनकी सांस्कृतिक विरासत को आदान-प्रदान करने का अवसर मिलता है। इससे उनके अंदर देश प्रेम, आपसी सद्भाव, एकता के गुण विकसित होते हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने कहा कि शिविर द्वारा स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं का सामाजिक एवं व्यक्तित्व का विकास होता है। शिविरों के माध्यम से उनमें राष्ट्र भाव, नैतिक दायित्व, कर्तव्य बोध, अनुशासन आज की भावना विकसित होती है। सम्बद्ध महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश मौर्य, सोमारू राम प्रजापति, तमन्ना नाज, शिविर में प्रतिभाग करने वाले पायल विश्वकर्मा, वंदना निषाद, प्रिया सोनकर, आदर्श यादव, अभिषेक कुमार, विकास, वेद प्रकाश सिंह, सेजल मौर्य, प्रिंसी मिश्रा, सूरज मौर्य, हर्ष यादव, आंचल मौर्य आदि ने अपने अनुभव कुलपति से साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *