CM योगी ने उन्नाव को दी 241 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात,  विपक्ष पर जमकर बोला हमला

ब्यूरो,

CM योगी ने उन्नाव को दी 241 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात,  विपक्ष पर जमकर बोला हमला

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को उन्नाव पहुंचे। यहां फतेहपुर चौरासी में अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा के अनावरण करते हुए जिले को 241 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा को मतदान करने से वोट बर्बाद हो जाएगा। जो लोग सुरक्षा और रोजगार नहीं दे सकते उन्हें वोट देने की जरूरत नहीं है।

शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह जिला साहित्यकारों और क्रांतिवीरों की धरती है। देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद गुलाब सिंह की प्रतिमा अनावरण का मौका उनके लिए सौभाग्य की बात है। कभी पुलिस की गोली से शहीद हुए गुलाब सिंह लोधी के नाम से अब पुलिस प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है। सीएम ने आगे कहा कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में ब्रिटेश को पछाड़कर पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है। वहीं 2024 में तीसरी बार सरकार बनननेके बाद देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। सीएम ने जनसभा से 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार का नारा भी लगवाया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत बदला है, नया भारत बना है। यूपी में अब रोजगार, सुरक्षा, शिक्षा से पहचान हो रही है। विकसित भारत के लिए उत्तर प्रदेश को विकसित होना होगा। 7 साल में राज्य में छह करोड़ लोग गरीबी से उपर उठे हैं। यहां से गुंडा माफिया गायब हो गए हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस न रोजगार न सुरक्षा दे सकती हैं तो इन्हें देकर वोट बर्बाद क्यों करना। डबल इंजन की सरकार ने रोजगार, सुरक्षा के साथ विरासत को भी संजोया है। 2024 में मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। कहा, भाजपा जिस तरह से देश को आगे ले जा रही है वह दिन दूर नहीं जब लोग भारत का अनुसरण करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *