आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
CMयोगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होने पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाए जाने के सम्बन्ध में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बीआरपी इन्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, स्टाल, पेयजल आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में मोबाईल टायलेट और पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध रहे। वाजिदपुर में सड़क पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर को बैरीकेडिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि इस दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्ध रहे।
जिलाधिकारी ने कलीचाबाद में बनी महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा जिसका अनावरण मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है उक्त स्थल पर भी जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को साफ-सफाई करने हेतु निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी साइ तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।