दिव्यांग बच्चों को लंच पैकेट चॉकलेट वितरण के साथ कैरम, लूडो आदि किया भेंट

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

जौनपुर। अप्रतिम प्रतिभा की धनी व्यवहार कुशल वरिष्ठ भाजपा नेत्री स्मृतिशेष किरन श्रीवास्तव पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा, जौनपुर, पूर्वप्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पूर्व प्रत्याशी अध्यक्ष पद नगर पालिका परिषद जौनपुर को उनके दिन विशेष 6 मार्च जन्म जयंती के अवसर पर किरन फाउंडेशन ने राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवम पुनर्वास केंद्र रूहट्टा में दिव्यांग बच्चों को लंच पैकेट चॉकलेट वितरित किया गया, तथा बच्चो के मनोरंजन हेतु कैरम, लूडो आदि भेंट किया गया। किरन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी धर्मपत्नी किरन हमेशा समाज के लिए समर्पित रही, किसी के सुख दुःख को अपना सुख दुख समझ लेती थी। बच्चों से उनका लगाव बहुत ज्यादा था, खासकर दिव्यांग बच्चो से इसीलिए आज उनके जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया। दिव्यांग बच्चों को सेवा हेतु स्कूल संचालन के लिए राजेश कुमार को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर जय आनंद श्रीवास्तव, श्याम रत्न श्रीवास्तव, सुरेश अस्थाना, संजय अस्थाना अखिलेश श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, अंजना श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, प्राची श्रीवास्तव, रूचिता, अंशिका, साहिल, अनमोल अंकित शुक्ला समेत परिवार के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। अंत में आभार ज्ञापन शिवम श्रीवास्तव ने किया, साथ ही साथ
समाज के हर उस समर्थ इंसान से प्रार्थना की राजेश जी द्वारा संचालित इस दिव्यांग स्कूल में पहुंच कर जो छोटी बड़ी आवसकता है उसमे हाथ बटाए और बच्चों को प्रोत्शाहीत कर बच्चों का आत्मविश्वास बुलंद करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *