सदर विधानसभा में स्वीकृति परियोजना सिद्दीकपुर से जमुहायी सम्पर्क मार्ग का खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने शिलान्यास

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

सदर विधानसभा में स्वीकृति परियोजना सिद्दीकपुर से जमुहायी सम्पर्क मार्ग का खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने शिलान्यास

जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव के अथक प्रयास से सदर विधानसभा में स्वीकृति परियोजना सिद्दीकपुर से जमुहायी सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी द्वारा किया गया।
इस सम्पर्क मार्ग कि लम्बाई 11.600 किलोमीटर है जो जौनपुर व आज़मगण की सीमा को जोड़ती है।इस सम्पर्क मार्ग को चौडीकरण व सुध्दरिकरण करने में कुल लागत 1843.25 लाख ( रूपये अठ्ठारह करोड़ तिरालिस लाख पच्चीस हजार मात्र ) रूपये खर्च होगा ।
शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेल मत्री ने कहा कि इस सम्पर्क मार्ग के चौरिकरण हो जाने से दोनों जनपद के लोगो को लाभ मिलेगा मोदी जी योगी जी के सरकार मे विकास कि गंगा बह रही है। चारो तरफ सड़को का जाल बिछ गया है. हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम किया है
चाहे सड़क हो, विजली हो, ग्रामीण पेयजल हो, गरीबो का आवास हो, आयुष्मान कार्ड हो,
रोजगार करने के लिए तमाम तरह के लोन भी दे रही है
विश्वकर्मा योजना हो,, मुद्रा लोन हो , रेहड़ी पटरी तक क रोजगार करने वालों कि चिंता सरकार कि है।

शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ रामसूरत मौर्या, शिव कुमार सिंह पूर्व प्रधान, सावले सिंह पूर्व प्रधान, श्याम कन्हैया सिंह, रविंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव,शरद सिंह, रविंद्र सिंह राजू दादा, राजकेशर, अमित श्रीवास्तव, अजय सिंह, जितेंद्र सिंह, मनीष श्रीवास्तव, श्यामबाबू यादव जिला पंचायत सदस्य, राधे पाल व दीपक सिंह, बलवंत सिंह, विकास शर्मा, ब्रमेश शुक्ला व संजय पाठक आदि लोग उपस्थिति रहे।इस परियोजना के बन जाने से जनपद वासियों को बहुत लाभ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *