कायस्थ आलोक रंजन को हरवाने का परिणाम भुगतने को तैयार रहें: रमन कुमार Activities

Alok verma, jaunpur byuro,

कायस्थ आलोक रंजन को हरवाने का परिणाम भुगतने को तैयार रहें।
रमन कुमार Activities

राज्य सभा चुनाव में सपा को छोड़कर किसी भी पार्टी ने पुरे प्रदेश में कायस्थ प्रत्याशी नहीं दिया बल्कि गैर बिरादरी के दलबदलू नेताओं को टिकट दिया गया। और अन्य बिरादरी के नेता कायस्थ प्रत्याशी का घोर विरोध करके उनको चुनाव हरवा दिये। राजनीति में कायस्थ न पनपने पाये इसलिए उनका विरोध किया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव में पुरे प्रदेशके कायस्थ अपने इस अपमान का बदला जरूर लेगा तथा उनको सबक सिखाने का काम करेगा इसके लिए जल्द ही एक प्रदेश व्यापी बैठक कर रणनीति बनायी जायेगी।

रमन कुमार श्रीवास्तव
प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव, कायस्थ पार्टी एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *