Alok verma, jaunpur byuro,
जौनपुर । ज़िले के सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार में बीती रात तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस कहर देखने को मिला। प्रयागराज से गोरखपुर जा रही बस ने टैक्टर टाली में ढलाई करके के लौट रहे 7 मजदूरों को मारी टक्कर में 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। एक का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया । कुल मृतकों की संख्या 6 हो गई है । मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शवो पोस्टमार्टम के लिए भेज,पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है।
सड़क दुर्घटना में मृतक मजदूरों के नाम (1)अतुल सरोज पुत्र रामशंकर 30 वर्षीय निवासी बीरभानपुर थाना बक्सा (2)राजेश सरोज पुत्र तेज बहादुर 45 वर्षीय निवासी अलिशाहपुर थाना सिकरारा (3)संग्राम विश्वकर्मा पुत्र राजेश 25 वर्षीय निवासी अलिशाहपुर थाना सिकरारा (4)गोविन्दा बिंद पुत्र रामचंदर बिंद 30 वर्षीय निवासी बटाऊवार थाना सिकरारा (5)छाई मुसहर पुत्र अज्ञात 20 वर्षीय निवासी अलिशाहपुर थाना सिकरारा (6) नीरज सरोज पुत्र पुन्नीलाल 27 वर्षीय निवासी अलिशाहपुर थाना सिकरारा जिला जौनपुर। वही घायल मजदूर पंकज सरोज पुत्र उजागीर 31 वर्षीय निवासी अलिशाहपुर थाना सिकरारा की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई हैं।