Alok verma, jaunpur byuro, जौनपुर। भले ही लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने नही किया है लेकिन चुनाव लड़ने वाले नेताओं ने पूरी ताकत झोक दिया है। टिकट हासिल करने के लिए ये नेता पार्टी के शीर्ष नेताओं के दर पर हाजिरी लगा रहे है। ये लोग टिकट पाने के लिए कई हत्थकण्डे अपना रहे है। शहर से लेकर गांव गिराव तक पटे पोस्टरों बैनरों से साफ हो गया कि टिकट लेने वालों की सबसे बड़ी लाइन भाजपा में लगी है। इस कतार में बीजेपी में कर्मठ कार्यकर्ता तो है ही साथ में उद्योगपति और अधिकारी भी लाइन में मजबूती से डटे हुए है। मोदी- योगी का आर्शीवाद और कमल निशान पाने कीÒ चाहत में 24 घंटे प्रयास करने वालों में कई नौसिखियें नेता भी शामिल है। इसमें कोई चित्रकुट मठ से आर्शीवाद मिलने पर तो कोई विदेशी मंदिर से अपने लिए शंखनाद होने दावा करके टिकट की लाइन में लग गये है। यूपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद विपक्षी खेमें के नेताओं में उत्साह दिखाई देने लगा है। सपा खेमें में भी टिकट के दावेदार बढ़ने लगे है। उधर राजनितिक अखाड़े के पुराने पहलवान पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरने के लिए ताल ठोक रहे है। उनका जमीन से लेकर आसमान तक में ’मैं धनंजय सिंह’ का स्लोगन दिखाई पड़ रहा है।
पांच दर्जन से अधिक नेता भारतीय जनता पार्टी के सिम्बल से चुनाव लड़ने की दावेदारी की है। ये अपने आपको जन प्रिय लोक प्रिय तथा पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता बताने के लिए पूरे शहर को बैनरो पोस्टरों पाट दिया है, इसमें कई ऐसे दावेदार है जिसे आम जनता तो दूर बल्की बीजेपी के नेता कार्यकर्ता भी नही जानते पहचानते है। इसके बाद भी नये नवेले नेता अपने आपको भगवाखेमें का सच्चा सिपाही होने का दावा करते हुए अपना टिकट पक्का बता रहे है। इसमें कोई चित्रकुट मठ से आर्शीवाद मिलने का ढ़ोल पीट रहे है तो कोई विदेशी मंदिर से अपने नाम का शंखनाद होने का दावा करते हुए आकर्षण बैनर पोस्टर लगा दिया है।
इस लाइन में एक अधिकारी भी पूरी मजबूती से लगे हुए वे श्रध्दालुओं को रामलला का दर्शन कराने के लिए फ्री में बस सेवा चालू किया है तथा किसानों पर डोरे डालने के लिए बेमौसम रसायनिक खाद की बारिश खेतों में करा रहे है।
फिलहाल मोदी-योगी का आर्शीवाद किसे मिलेगा यह तो टिकट बटवारें के बाद ही पता चल पायेगा।