Alok verma, jaunpur byuro,
जौनपुर । जिला उपायुक्त श्रम रोजगार अधिकारी सुशील त्रिपाठी ने विकास खंड के सुईथाकला के ग्राम पंचायत सुईथाकला एंव कम्मरपुर का आकस्मिक औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गौशाला , आर आर सी सेंटर, पंचायत भवन, हेल्थ सेंटर, जल जीवन मिशन, आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, व मनरेगा योजनांतर्गत चल रहे कार्यों की जमीनी हकीकत का निरिक्षण किया ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते प्रधान की सराहना किया साथ ही पंचायत भवन पर गंदगी देख नाराजगी जताई और एसडीओ पंचायत से साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।निरिक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी गौरवेंद्र सिंह, जॉइंट खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र, एसडीओ पंचायत पंचायत राजेश सिंह, एकाउंटेंट राहुल मिश्रा व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वय प्रवीण कुमार सिंह अनिल दुबे मौजूद रहे।