Alok verma, jaunpur byuro,
चायनीज मांझा और दोहरा पर रोक लगाने की मांग
जौनपुर। चायनीज मांझा और दोहरा रोक लगाने के बाद भी नगर में बिक रहा है और प्रशासन इसे बन्द नही कर पा रहा है। पिछले दिनों हिंदुस्तान टाइम्स के फोटोग्राफर का गला और हाथ चायनीज मांझा से कट गया और एक प्राथमिक शिक्षक के साथ भी दुर्घटना हुई। इनका कहना है कि दोहरा और चायनीज मांझा जौनपुर के लिए शाप बन गया है और इसे अविलंब बन्द किया जाना चाहिए इसके लिए कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है।