आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
चोरी के सामान व अवैध असलहे के साथ चोरों का गिरोह पकड़ा गया
बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वांछित/वारण्टियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में बरसठी पुलिस ने संदिग्ध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग के दौरान अनिल गौतम पुत्र बेचन राम गौतम निवासी हरद्वारी थाना बरसठी, होचीमैन पुत्र नारदमुनि निवासी हरद्वारी थाना बरसठी एवं राजकुमार गौतम पुत्र अमर बहादुर निवासी हरद्वारी थाना बरसठी को बसुही नदी पुलिया हरद्वारी के पास से गिरफ्तार कर लिया। अनिल के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।
अभियुक्तगण द्वारा बरसठी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मंगरा में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। ग्राम सरसरा के ग्राम पंचायत भवन में से इन्वर्टर, बैटरा, पंखा आदि सामान चुराया गया था। गिरफ्तारी के दौरान एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर से भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है। फरार अभियुक्त अभिषेक पुत्र ओम प्रकाश गौतम निवासी हरद्वारी थाना बरसठी है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सन्तोष पाठक के अलावा उ0नि0 मंजीत कुमार, उ0नि0 ताड़केश्वर नाथ दूबे, उ0नि0 शिवपूज चौकी प्रभारी बडेरी, हे0का0 स्वामीनाथ यादव, का0 गुलाब सिंह, का0 शेर बहादुर यादव, का0 शैलेन्द्र कुमार एवं का0 सुरेश यादव शामिल रहे।