आलोक वर्मा जौनपुर ब्यूरो,
पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरी
मुफ्तीगंज, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बलईपुर बैरागिया गांव स्थित पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोर इनवर्टर, दो बैटरी, कैमरा, डीवीआर, कंप्यूटर, जरूरी कागजात सहित लाखों का सामान उठा ले गये। गुरुवार की सुबह जब पंचायत सहायक पंचायत भवन पहुंचा तो गेट का ताला टूटा देख अंदर गया तो सभी समान गायब दिखा और अलमारी में रखे कागजात तितर—बितर दिखा। घटना के बारे ग्राम प्रधान जितेंद्र पाल और पंचायत सहायक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केराकत कोतवाली में तहरीर दे दी है।