ब्यूरो,
यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। इसके पहले हाथ में तख्तियां लेकर आए सपा विधायकों ने विधानसभा गेट पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा में प्रवेश करते समय एनडीए विधायकों ने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया। विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी लगातार हंगामा और नारेबाजी की। इसके पहले सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष से अपील है दलीय सीमाओं से परे जाकर सदस्यों को जनहित मुद्दों को उठाने दे। विपक्ष सकारत्मक माहौल बनाने में सहयोग करे।
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी को ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा अर्चना की अनुमति देने के जिला जज वाराणसी के आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से कोई फौरी राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने कहा कि मस्जिद पक्ष पहले 17 जनवरी 2024 के आदेश को चुनौती दे। इस आदेश से जिलाधिकारी वाराणसी को रिसीवर नियुक्त किया गया है। इस आदेश पर जिलाधिकारी ने 23 जनवरी को ज्ञानवापी परिसर अपने कब्जे में ले लिया है। उसके बाद जिला जज ने 31 जनवरी के अंतरिम आदेश से काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को पुजारी के के माध्यम से ज्ञानवापी तहखाने में पूजा करने की अनुमति दी है। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने 31जनवरी की स्थिति बहाल करने की मांग की है। अगली सुनवाई अब छह फरवरी को होगी।