31 किलो गांजा के साथ अन्तर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

31 किलो गांजा के साथ अन्तर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना एवं स्वाट टीम जौनपुर ने अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर को 31 किग्रा0 300 ग्राम गाँजा व आटो वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के भटपुरा नहर पुलिया के पास से अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर प्रिंस कुमार पुत्र विजयी निवासी कटारी ब्लाक थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को 31 किग्रा0 300 ग्राम नाजायज गाँजा को पानी के पैकेटो के नीचे छिपाकर आटो से ले जाते वक्त गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में बताया कि मैं व मेरा साथी दिलीप उड़ीसा से कम दामों में गांजा खरीदकर लाते हैं जिसको प्रतापगढ़ लेकर एक पार्टी के पास ऊँचे दामों पर बेचने जा रहे थे जिसके बारे में भागे हुए अभियुक्त दिलीप जायसवाल को जानकारी है। वहीं अपने मोबाइल से एप के जरीये वार्ता कर रहा था जहाँ हम अच्छे मुनाफे में बेचते। हम लोग यह कार्य लगभग दो वर्षों से कर रहे हैं। वाराणसी व आसपास के जनपदो में उड़ीसा से कम दाम में खरीदकर ले आकर बेचते हैं। अभियुक्त सम्बन्धित धाराओं में दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दिव्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष, उ0नि0 रमेश कुमार, हे0का0 वेद प्रकाश सिंह, हे0का0 संदीप सिंह, का0 आनन्द प्रताप सिंह, का0 अमित यादव स्वाट टीम के अलावा उ0नि0 दीवान जावेद खां, उ0नि0 शिव प्रसाद पाण्डेय, उ0नि0 राकेश सिंह, का0 रणजीत, का0 चन्द्र प्रकाश चौहान, का0 रणविजय यादव, का0 धर्मेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *