आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
अटेवा ने मतदाता दिवस पर निकाला पेंशन जागरूकता मार्च
जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर ने निकाली पेंशन जागरूकता मार्च । लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के साथ साथ अटेवियंस ने राजनीतिक दलों को आगाह किया कि अटेवा आगामी चुनाव में वोट की चोट करेगा।
सर्वप्रथम डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन करते हुए जागरूकता मार्च का शुभारंभ किया गया। हजारों की संख्या में पेंशन विहीन शिक्षक ,कर्मचारी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट , जोगियापुर, जेसीज , रोडवेज और जेल रोड होते हुए विकास भवन स्थित शहीद स्तंभ पर पहुंच कर जागरूकता मार्च का समापन किया गया।