आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
शीत लहर के बाद भी खुले स्कूल, अंगेठी के सहारे बच्चों ने की पढ़ाई
जौनपुर। शीत लहर कोहरा और मौसम सामान्य न होने के बावजूद मंगलवार से विद्यालय खोल दिया गया। 1 से 8 तक के विभिन्न विद्यालयों में बच्चे पढ़ाई करने के लिए पहुंचे तो लेकिन ठंड से कांपने रहने के कारण विद्यालयों में अंगेठी जलाकर बच्चों को पहले शरीर सेंकवा कर पढ़ाई को कराया गया। हालांकि मौसम सामान्य न होने के कारण विद्यालयों में पहले दिन बच्चों की संख्या काफी कम ही रही। शहर के विभिन्न विद्यालयों के साथ मोहल्ला उर्दू बाजार स्थित ए एम सनबीन स्कूल में बच्चों को तस्वीर में अंगेठी से शरीर सेंकते हुए देखा जा सकता है। इस तरह के माहौल में कई बच्चों के अभिभावकों कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि कुछ समय के लिए छुट्टी को और बढ़ा देना चाहिए जिससे बच्चों और उन्हें पढ़ाई करने में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। बता दे मौसम सामान्य न रहने के कारण लगभग एक माह तक एक से आठ तक के विद्यालय प्रशासन के आदेश पर बंद चल रहे थे।