ब्यूरो,
यूपी में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी.
मौस विभाग के मुताबिक अगले दो दिन ठंड का असर ऐसे ही रहने का अनुमान है.
शुक्रवार से बदलेगा मौसम, दो दिन और कड़ाके की ठंड.
मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
मेरठ में पिछले 24 घंटों में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. यहां का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
लखनऊ से लेकर नोएडा गाजियाबाद तक सर्दी से बुरा हाल है. मंगलवार देर रात पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों हल्की बारिश की फुहार भी देखने को मिली, जिसकी वजह से ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है.
मौसम विभाग ने आज कई जगहों पर गंभीर शीत दिवस और पाला पड़ने का रेड अलर्ट जारी किया है…