आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने एक्सिस बैंक ब्रांच 2 का फीता काटकर किया उद्घाटन
जौनपुर। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जौनपुर सिटी में एक्सिस बैंक की दूसरी शाखा ढालगढ़ टोला का फीता काटकर उद्घाटन किया। पूरे हिंदुस्तान में यह 5381वीं शाखा है। ब्रांच मेनेजर नवीन उपाध्याय ने मुख्य अतिथि का बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया।
उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व सासंद धनंजय सिंह ने एक्सिस बैंक द्वारा ग्राहकों की दी जाने वाली सुविधाओं की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जौनपुर शहर में एक्सिस बैंक की दूसरी शाखा खुलने से व्यापारियों के अलावा अन्य लोगों को भी काफ़ी सहूलियत मिलेगी।
कार्यक्रम में एक्सिस बैंक के रीजनल मैनेजर मोहम्मद असफी, कलस्टर हेड संजय कुमार के अलावा ब्रांच के स्टाफ निखिल यादव, तान्या, दिलीप यादव और शिवम मौजूद रहे। इस मौके पर विशिष्ट लोगों में पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह,डाक्टर वी एस उपाध्याय, प्राचार्य डाक्टर अब्दुल कादिर, डाक्टर रजनीश श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह के अलावा सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।