आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
स्केटिंग करती हुई अयोध्या के लिए रवाना हुई सोनी चौरसिया
जौनपुर। अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए काशी निवासी कथक नृत्यांगना एवं स्केटिंग खिलाड़ी सोनी चौरसिया जिले से गुरुवार की सुबह स्केटिंग करती हुई अयोध्या के लिए रवाना हुई। बुधवार को वाराणसी से चलकर जिले में पहुंचने के बाद लोकसभा 73 के भावी भाजपा प्रत्याशी मनीष नारायण चौरसिया के घर विश्राम किया था।
वाराणसी की रहने वाली स्केटिंग खिलाड़ी व कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया जौनपुर से अयोध्या के लिए गुरुवार की सुबह पालिटेक्निक चौराहे से अपने गुरू राजेश डोगरा के साथ रवाना हुई। लोकसभा 73 के भावी भाजपा प्रत्याशी मनीष नारायण चौरसिया अपनी पत्नी शिवानी चौरसिया के साथ विश्व कीर्तिमान हासिल करने वाली स्केटिंग खिलाड़ी सोनी चौरसिया का मालाओं से भव्य स्वागत कर अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
इस मौके पर चौरसिया समाज जौनपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष चौरसिया उनकी पत्नी श्रीमती दीप शिखा चौरसिया उनके माता-पिता, सुजीत चौरसिया, लालचन्द्र चौरसिया, रवि चौरसिया, रामपूजन चौरसिया, राहुल यादव, अवनीन्द्र श्रीवास्तव, दीन दयाल मौर्या, निर्भय सिंह, धीरज गुप्ता, नवीन मिश्रा, साजन कुमार सोनकर, अतुल कुमार सिंह, अनिल कुमार यादव, जगदीश प्रसाद समेत जिलाध्यक्ष भारतीय चौरसिया महासभा मीरजापुर के अनिल चौरसिया मौजूद रहे।