ब्यूरो,
लखनऊ…
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने सीएम योगी को धमकी दी.
सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए धमकी दी.
आतंकी पन्नू ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी.
मोबाइल पर आतंकी पन्नू ने धमकी भरी रिकॉर्डिंग भेजी.
मैसेज में लिखा, खालिस्तनी समर्थकों को प्रताड़ित किया जा रहा.
‘अयोध्या में 2 खालिस्तानी समर्थकों को प्रताड़ित किया गया’.
‘दोनों युवकों के खिलाफ झूठा मुकदमा बनाया जा रहा है’.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एसएफजे से नहीं बचा पाएंगे- पन्नू.
SFJ की तरफ से 22 जनवरी को जवाब दिया जाएगा- पन्नू.
इंग्लैंड से 447537131903 नंबर से धमकी भेजी गई है.
पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
कल ATS ने अयोध्या से 3 युवकों को हिरासत में लिया है.
एक युवक के खिलाफ पहले से ही कई केस दर्ज हैं.
तीनों संदिग्धों से एटीएस लगातार कर रही है पूछताछ.
सिख फॉर जस्टिस का मुखिया है गुर पतवंत सिंह पन्नू…