बागेश्‍वर धाम सरकार पंडित धीरेद्र कृष्‍ण शास्‍त्री गोरखपुर पहुंचे, लगेगा दिव्‍य दरबार

ब्यूरो,

बागेश्‍वर धाम सरकार पंडित धीरेद्र कृष्‍ण शास्‍त्री गोरखपुर पहुंच गए हैं। आज से तीन दिन (17 से 19 जनवरी) यहां सरयू किनारे बड़हलगंज के लेटाघाट पर उनका दरबार सजा है। गुरुवार को उनका दिव्‍य दरबार लगेगा। इसके लिए गोरखपुर के अलावा प्रदेश और देश के कई जिलों से बड़ी संख्‍या में भक्‍त पहुंचे हैं। बाबा धीरेन्‍द्र के भक्‍तों के आगमन के चलते बड़हलगंज क्षेत्र और आसपास के सभी होटल-लॉज हाउसफुल हो गए हैं। बाबा बुधवार को गोरखपुर पहुंचे तो यहां भक्‍तों ने उनका जबरदस्‍त स्‍वागत किया। बड़हलगंज में लगे भव्‍य पंडाल में पहुंचते ही भक्‍तों की भीड़ उत्‍साह से भर गई। पंडाल में बाबा की आरती उतारी गई।

गुरुवार को बाबा बागेश्‍वर का दिव्‍य दरबार यहां लगेगा। कथा के लिए करीब 80 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा मंच लगाया गया है। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए जर्मन हैंगर वाले पंडाल की लम्‍बाई सात सौ फीट और चौड़ाई तीन सौ फीट है। बाबा को सुनने के लिए बड़ी संख्‍या में भक्‍त बड़हलगंज पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार हर दिन करीब एक लाख लोगों के भोजन की व्‍यवस्‍था की गई है।

बाबा बागेश्‍वर की कथा के मद्देनजर बड़हलगंज में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यूपी पुलिस के छह सौ जवान और पांच प्‍लाटून पीएसी की मांग की गई है। कथा के मद्देनजर रूट डायवर्जन भी किया गया है। बाबा की कथा के मद्देनजर  मंगलवार की देर रात तक तैयारी चलती रही। सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

बड़हलगंज में सरयू किनारे 17,18 और 19 जनवरी को हो रही बाबा बागेश्वरधाम की इस कथा में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। कथा में शामिल होने के लिए मंगलवार को ही संतकबीर नगर, बस्ती, देवरिया, आजमगढ़, सिद्धार्थ नगर तथा बिहार से बड़ी संख्‍या में लोग पहुंच गए थे। बड़हलगंज के होटल और लॉज हाउसफुल हो गए हैं। भक्‍तों की भीड़ को देखते हुए आयोजकों ने बड़ी तैयारी की है। पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *