ब्यूरो,
यूपी एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े से 25 हजार रुपये का इनामी आतंकी फैजान बख्तेयार को गिरफ्तार कर लिया है। फैजान कई महीनों से फरार चल रहा था उसकी तलाश में यूपी एटीएस जुटी थी। प्रयागराज का रहने वाला फैजान एएमयू में पढ़ाई करता था। इससे पहले यूपी एटीएस अब तक 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।
24 साल के फैजान की तलाश में यूपी पुलिस जुटी थी। उस पर 25 हजार का नकद ईनाम घोषित था। फैजान की गिरफ्तारी के लिए यूपी एटीएस ने ग्राउंड सर्विलांस के जरिए बुधवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि उसने प्रयागराज के रहने वाले रिजवान अशरफ से आईएसआईएस की बैयत लेकर अपने पूर्व में गिरफ्तार साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ आईएसआईएस का मॉड्यूल तैयार कर अन्य लोगों को भी इसमें जोड़ रहे थे। फैजान के मुताबिक ISIS मॉड्यूल का नेटवर्क यूपी के कई जिलों में फैला हुआ था। सभी कुख्यात आतंकी संगठन से जुड़े थे। उनका मंसूबा देश में बड़ी आतंकी वारदात करना था। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायलय के समझ प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई जाएगी। फैजान और इसके पूर्व गिरफ्तार साथियों के अन्य सहयोगियों के संबंध में गहनता से जांच की जाएगी।