ब्यूरो,
हाथों में चूड़ियां, माथे पर बिंदी…’गर्लफ्रेंड का रूप धारण कर’ उसकी परीक्षा देने पहुंचा युवक ये है अंग्रेज सिंह। सूट–सलवार पहना, बिंदी–लिपिस्टिक लगाई, नकली लंबे बाल लगाए। गर्लफ्रेंड के नाम पर आधार कार्ड और वोटर ID कार्ड नकली बनवाए। उन पर अपना फोटो न्यू मेकअप वाला छपवाया। फिर पहुंच गया गर्लफ्रेंड का पैरा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने। लेकिन परीक्षा केंद्र पर हीं पकड़ा गया।
दरअसल, पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने पैरा मेडिकल पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसकी परीक्षा बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में हुआ था, जहां अंग्रेज सिंह अपनी प्रेमिका के चक्कर में पकड़े गए हैं।