(एजेंसी) ठंड में घने कोहरे के चलते इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत दूसरे शहरों में भी फ्लाइट्स देरी का सामना कर रही हैं। रविवार को फ्लाइट में देरी के बारे में घोषणा करते समय इंडिगो के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया था। इस घटना को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोमवार को कहा कि यात्रियों का खराब व्यवहार स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘गलत बर्ताव की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इससे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के तहत सख्ती से निपटा जाएगा।’ मालूम हो कि इंडिगो के पायलट पर हमला करने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रविवार शाम हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। वीडियो में साहिल कटारिया नामक यात्री गोवा जा रहे विमान के अंदर घोषणा कर रहे पायलट पर अटैक करते दिख रहा है। इस वीडियो क्लिप में पायलट पर हमला करने वाले यात्री पर चालक दल के अन्य सदस्य घटना के बाद शोर मचाते दिख रहे हैं। कटारिया को यह कहते सुना जा सकता है कि वे विमान में लंबे समय से बैठे हैं और अगर विमान उड़ान नहीं भरने वाला है तो उन्हें जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। उड़ानों की निगरानी करने वाली वेबसाइट फ्लाइटराडार 24 के मुताबिक, विमान ने 10 घंटे से ज्यादा की देरी के बाद शाम छह बजे दिल्ली से उड़ान भरी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ानों को लेट होने से बचाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं। सिंधिया के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) खराब मौसम के कारण उड़ान रद्द होने और देरी के मद्देनजर असुविधा को कम करने के प्रयास में लगा हुआ है। इसके लिए बेहतर कम्युनिकेशन और यात्रियों की सुविधा के वास्ते एयरलाइंस के लिए SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी किया जाएगा। दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाली 5 फ्लाइट्स के रूट में सोमवार सुबह खराब मौसम के कारण बदलाव किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देर रात 2 बजे से तड़के 5 बजे के बीच चार उड़ानों को मार्ग परिवर्तित कर जयपुर और एक उड़ान को अहमदाबाद भेजा गया। रविवार को 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया था और कुछ को रद्द किया गया था। कम दृश्यता और घने कोहरे के कारण हवाई अड्डे पर विमान संचालन काफी प्रभावित हुआ है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां खराब मौसम के चलते सिचुआन एयरलाइंस की उड़ान के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा है। तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (TIAL) के अधिकारियों ने बताया कि चीन के चेंगदू से आ रहा मालवाहक विमान सुबह करीब 8:37 बजे यहां हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा।