यूपी: बरेली के भोजीपुरा और सेंथल के बीच रेल पलटने की साजिश

ब्यूरो,

यूपी: बरेली के भोजीपुरा और सेंथल के बीच रेल पलटने की साजिश

यूपी के बरेली में रेल हादसे की साजिश रचने का मामला सामने आया है। जिले के भोजीपुरा और सेंथल के बीच किसी खुराफाती ने रेल ट्रैक से 42 पेंड्रोल स्लिप निकाल दिए। यह ट्रेन पलटने की साजिश की गई। इस मामले में सिविल पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ की तीन विशेष टीम भी जांच पड़ताल में लगी हैं। हालांकि नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। आरपीएफ बरेली सिटी ने भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह की ओर से मुकदमा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नेत्रपाल का कहना है, सेंथल और भोजीपुरा के बीच 293/14 से 294/1 के बीच किसी ने साजिशन 42 पेंड्रोल क्लिप ट्रैक से निकाले। पेंड्रोल क्लिप निकालकर इधर उधर फेंक दिए गए। जिसमें 32 पेंड्रोल क्लिप वहीं से बरामद कर लिए गए। 10 पेंड्रोल क्लिप नहीं मिले। इस मामले में रेलवे की खुफिया टीम में भी जांच पड़ताल में लग गई हैं।

माना यही जा रहा है, किसी साजिशन रेलवे को बड़ा नुकसान पहुंचाने को ऐसा किया। पेंड्रोल क्लिप निकालकर साजिश की। ऐसी स्थिति में ट्रैक का गेज बढ़ सकता था, पटरी से ट्रेन उतर सकती थी। नेत्रपाल की ओर से नवाबगंज में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इसके साथ ही आरपीएफ बरेली सिटी में भी एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीनियर कमांडेंट के नेतृत्व में आरपीएफ की अलग-अलग टीमें  जांच पड़ताल में लगी हैं। जिसमें सीआईबी को भी मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *