आलोक वर्मा, जौन ब्यूरो,
हत्या प्रयास में वांछित पिता-पुत्र गिरफ्तार
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव में भूमि विवाद को लेकर में दो युवकों के ऊपर प्राणघातक हमला करने में वाञ्छित पिता और उसके दो पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि गुरुवार को हुई उक्त घटना में घायल युवक के पक्ष सें दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता व उसके पुत्रों के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 323, 324, 504, 506, 307, 34 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही थी। थानाध्यक्ष के निर्देशन में उपनिरीक्षक द्वारिका नाथ यादव, लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल रोहित साहू व शरद वैश्य ने आरोपी मुन्नी लाल सहित उसके दो पुत्र मनोज बिन्द एवं प्रमोद बिन्द निवासी सुइथाकला (घमहा का पूरा) को चाकू एवं चापड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के उपरांत चालान न्यायालय भेज दिया।