आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग डीएम ने की बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में राजनीतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार प्रसार में प्रयुक्त की जाने वाली संभावित सामग्रियों के दरों के निर्धारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से इस संदर्भ में उनके विचार जानने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संभावित सामग्रियों की सूची एवं उचित दर का निर्धारण कर अंतिम सूची से प्रशासन को अवगत कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि. एवं रा.) राम अक्षयवर चौहान, जिला विकास अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, समस्त उपजिलाधिकारीगण, सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।