ब्यूरो,
यूपी में भीषण ठंड और शीतलहरी में बच्चों को हो रही परेशानी लखनऊ तक पहुंच गई है। योगी सरकार ने इसे देखते हुए स्कूलों के खुलने और बंद करने की टाइमिंग तय कर दी है। शासन की तरफ से इसे लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि अब कोई भी स्कूल सुबह दस बजे से पहले नहीं खुलेगा। इसके साथ ही शाम तीन बजे तक बंद भी करना होगा। फिलहाल स्कूलों को सुबह 8.50 से 2.30 तक खोला जा रहा था। शिक्षा निदेशक की तरफ से इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी बोर्ड के स्कूलों पर कड़ाई से इसे लागू किया जाएगा।
शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त निदेशकों, सभी उप शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गए पत्र में लिखा है कि भीषण ठंड और शीतलहर के कारण प्रदेश के सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षाओं का समय सुबह 8.50 से 2.30 की जगह सुबह 10.00 से दोपहर 3.00 बजे तक किया जाए। इस आदेश का कड़ाई से पालन भी सुनिश्चित किया जाए।
हालांकि भीषण ठंड के कारण पहले ही कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। प्रयागराज और गोरखपुर में छह जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। गुरुवार को ही बदायूं में भी 14 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का डीएम ने आदेश जारी किया है। प्रयागराज में बारिश और शीतलहर के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड (यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई, मदरसा और संस्कृत बोर्ड) के स्कूल शनिवार तक बंद कर दिए गए हैं। गोरखपुर के 12वीं तक के सभी स्कूल छह जनवरी तक बंद किया गया है।