नेता पर महिला बन फॉलोअर बढ़ाने, फिर असल पुरुष रूप में आने के आरोप, एफआईआर की मांग

ब्यूरो,

नेता पर महिला बन फॉलोअर बढ़ाने, फिर असल पुरुष रूप में आने के आरोप, एफआईआर की मांग

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुरादाबाद के एक बीजेपी नेता वाई पी सिंह पर महिला बन कर ट्विटर अकाउंट खोलने, कई महीनों तक स्वयं को महिला के रूप में प्रस्तुत कर तमाम उन्मादपूर्ण टिप्पणियां करने, बाद में अपने असल पुरुष रूप में आने तथा इन बातों के सार्वजनिक हो जाने पर अचानक से अकाउंट डिलीट कर देने के गंभीर आरोपों के संबंध में एफआईआर दर्ज किए जाने हेतु प्रार्थनापत्र दिया है.

उन्होंने इस संबंध में थाना गोमतीनगर, लखनऊ और थाना सिविल लाइन मुरादाबाद दोनों जगह प्रार्थनापत्र भेजा है और इनकी प्रति डीजीपी यूपी को भी भेजी है.

शिकायत में बीजेपी के पूर्व राज्य सचिव वाई पी सिंह पर पहले डा० श्वेता मिश्रा नाम से @ISwetaMishra1 ट्विटर हैंडल के साथ ट्विटर पर अकाउंट खोल कर स्वयं को लगातार महिला दर्शाने और बाद में अच्छी फॉलोइंग हों जाने पर चुपके से ट्विटर हैंडल का नाम @ISwetaMishra1 से बदल कर @YPsinghCA कर अपने असल रूप में आने के आरोप हैं.

शिकायत के अनुसार उनके अकाउंट के तमाम पुराने ट्वीट में महिला के रूप में प्रयुक्त “शेरनी हूं, करती हूं, फॉलोबाक दूंगी, चाहती हूं, देखती हूं” जैसे शब्द अभी भी मौजूद हैं. इस तथ्य के सार्वजनिक होने के बाद यह ट्विटर अकाउंट अचानक से डिलीट कर दिया गया.

अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर अपराधिकृत कृत्य बताते हुए तत्काल एफआईआर की मांग की है.

संलग्न — प्रकरण से संबंधित साक्ष्य

डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
9415534525

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *