ब्यूरो,
होटल के कमरे में युवक ने लगाई फाँसी लखनऊ !
थाना नाका की नत्था पुलिस चौकी के अंतर्गत चारबाग़ बस अड्डे के पीछे स्थित होटल EKAS में जौनपुर निवासी 30 वर्षीय युवक पंकज श्रीवास्तव ने होटल के कमरे में फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ! नाका इंस्पेक्टर रामकुमार गुप्ता के बताया कि , मृतक लगभग दो महीने से होटल में रह रहा था !
मृतक पंकज का अपनी गर्लफ्रैंड से कुछ दिन पूर्व ब्रेकअप हो गया था, जिस वजह से वह काफी दिनों से परेशान था !!!