आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार प्राथमिकता पर वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें : हेमंत राव
जौनपुर। अध्यक्ष राजस्व परिषद हेमंत राव ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ राजस्व के संबंध में बैठक की जहां निर्देशित किया कि सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार प्राथमिकता पर वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें और समय से आदेश को पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुराने वादों के निस्तारण पर अधिक जोर दिया जाय। उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार मछलीशहर के स्तर पर पुराने वाद अधिक लंबित पाए गए जिस पर उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने बताया कि उनके द्वारा तेजी से मुकदमों का निस्तारण किया जा रहा है। जल्द से जल्द लंबित मामलों को निस्तारित करा दिया जाएगा। अध्यक्ष ने 31 दिसंबर 2023 तक सभी वरासत के मामलों को निस्तारित करने के लिए निर्देश दिया जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि धारा 24 के लंबित मामलों को भी जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाएगा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान को निर्देशित किया कि पुराने पट्टे के प्रकरणों में मौके पर जाकर निस्तारण करायें।
इसी क्रम में अध्यक्ष ने डिजिटल पड़ताल, बड़े बकायेदारों की आरसी, खनन की आरसी, व्यापार कर, ग्रामसभा में भूमि के आवंटन के निस्तारण, तहसीलों में कंप्यूटर की उपलब्धता जनपद में बिजली की स्थिति राहत फंड में अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदारगण आदि उपस्थित रहे।