प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अनारम्भ आवासों का चेयरमैन ने किया भूमि पूजन

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अनारम्भ आवासों का चेयरमैन ने किया भूमि पूजन

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं डूडा के परियोजना निदेशक गणेश प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बी0एल0सी0) घटक के अवशेष अनारम्भ आवासांं का भूमि पूजन बी0आर0पी0 कालेज के मैदान में तथा बदलापुर पड़ाव पर डूडा द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य ने कहा कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत देश के शहरी गरीबों को छत देने का कार्य किया जा है। मौके पर मौजूद डूडा विभाग की सी0एल0टी0सी0 सोनी वर्मा ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के संदर्भ में उपस्थित जन समूह को विस्तार से बताया। डूडा के शहर मिशन प्रबन्धक जितेन्द सिंह ने मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य के कर कमलों द्वारा आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कराया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन के प्रतिनिधि डा0 रामसूरत मौर्य, आर0आई0 दीपक कुमार, घनश्याम, डीपीएम खुशबू, डी0सी0 अजय वर्मा, ए0डी0सी0 अभिषेक श्रीवास्तव, जे0ई0 आशुतोष कुमार, नवनीत, बृजनन्दन स्वरूप, संदीप चौधरी सहित न0पा0प0 जौनपुर एवं डूडा के तमाम स्टाफ एवं स्थानीयजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *