पशु को मिला जीवनदान: भैंस का आपरेशन कर मृत बच्चे को निकाला बाहर
खेतासराय, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के लखमापुर गाँव में पशु चिकित्साधिकारी सोंधी ने भैंस का सफल ऑपरेशन कर मृत बच्चे को निकाल कर भैंस की जान बचाई। भैंस दो दिन से प्रसव के लिए परेशान थी। पशु चिकित्साधकारी सोंधी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि लखमापुर निवासी अजय यादव ने गुरुवार को बताया कि भैंस दो दिन से प्रसव के लिए परेशान है लेकिन अभी डिलवरी नहीं हो पा रहा है। उसका ऑपरेशन कर मृत बच्चे को निकालकर भैंस की जान बचा ली गई जिससे भैंस को जीवनदान मिला। डॉ. कुमार ने बताया कि पशुपालक द्वारा ऐसे क्रिटिकल मामले में यदि सही समय पर सूचना हो जाती है तो कम से कम पशुओं की जान बचाई जा सकती है। मानव की तरह पशुओं को भी जीने का अधिकार है। सफल ऑपरेशन पर परिजनों ने डॉक्टरों के प्रयास की सराहना की।