आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण
जौनपुर : उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश अमित सिंह ने प्राथमिक विद्यालय अभयचन्द्र पट्टी ,बाकराबाद , बयालसी इंटर कालेज सहित अन्य मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ उपस्थित रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बीएलओ से पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त किए गए फॉर्म 6, 7 व 8 के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही ऑनलाइन भरे गए फार्मों को देखा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, उप जिलाधिकारी सदर ऋषभ पुंडरीक ,अतिरिक्त उप जिलाधिकारी लाल बहादुर, शिवानी सिंह संहित अन्य उपस्थित रहे।