ब्यूरो,
आगरा में गुरु के ताल पर शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा घटित हो गया। हादसे में ऑटो सवार सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सवारियों से भरे ऑटो में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल एंबुलेंस को बुलाया गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।