आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
राज्यमंत्री गिरीश यादव बोले, दोषियों को दिलवाएंगे सज़ा
परिजनों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
खेतासराय(जौनपुर) क़स्बा निवासी फूलचन्द्र प्रजापति की दो बेटे की निर्मम हत्या के चौथे दिन स्थानीय विधायक व सूबे के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव शुक्रवार की देर शाम उनके आवास पहुँचे । उन्होंने स्वजनों आश्वस्त किया कि परिवार के साथ सरकार खड़ी है । उन्हें हर संभव मदद किया जाएगा ।
देर शाम पहुँचे राज्यमंत्री ने स्वजनों से मिलकर वार्ता की । लोगों ने उनके परिवार की दर्द बयां किया । इस दौरान श्री यादव ने कहा कि आरोपित बख्शें नही जाएंगे । शासन से वार्ता कर इस मामले में दोषियों को सज़ा दिलवाएंगे । पार्टी और सरकार का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा ।
सुरक्षा के लिहाज से सीओ शाहगंज शुभम तोंदी और एसओ चन्दन रॉय पुलिस फ़ोर्स के साथ जमा रहे । करीब पन्द्रह मिनट राज्यमंत्री यहां रहे ।
इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, गजेंद्र पांडेय, धर्मेंद्र मिश्रा, जगदम्बा पांडेय, उपेंद्र मिश्रा, मनीष गुप्ता, रूपेश गुप्ता उर्फ़ मोनू, बलिहारी राजभर, शांतिभूषण मिश्रा, शुभम जायसवाल समेत अन्य लोग शामिल रहे ।