आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
रामपुर, जौनपुर। बुधवार की रात 8 बजे शौच करके पैदल आ रहे युवक की रामपुर बाजार के कठवतियां रोड पर घर के पास ट्रक से धक्का लगने के कारण मौत हो गयी। प्राप्त विवरण के अनुसार जितेंद्र यादव उर्फ डंडू 28 वर्ष पुत्र स्व. त्रिलोचन यादव निवासी धनुहां रामपुर की कठवतियां की तरफ से आ रही ट्रक से धक्का लग जाने से गंभीर चोटें आयीं। उसको अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी। मृत्यु की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि मृतक का एक बेटा कृष्णा 4 वर्ष तथा एक बेटी लाडो 2 वर्ष की है। मृतक एकदम गरीब परिवार से है जो औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करके अपने परिवार पालन का पोषण करता है। पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। ट्रक व चालक पुलिस की हिरासत में है।