समाजसेवी लाल बहादुर नैपाली ने दी आत्मदाह की चेतावनी

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

समाजसेवी लाल बहादुर नैपाली ने दी आत्मदाह की चेतावनी

मां अचला देवी घाट मार्ग के निर्माण को लेकर 2 वर्ष से त्यागे हैं अन्न
एक वर्ष पहले तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट का आश्वासन साबित हुआ कोरा
जौनपुर। नगर के मां अचला देवी घाट मार्ग के निर्माण को लेकर पिछले 2 वर्ष से अन्न त्यागने एवं 1 वर्ष पहले भूख हड़ताल पर बैठने वाले समाजसेवी लाल बहादुर यादव नैपाली ने गुरूवार को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कलेक्ट्रेट में मौजूद मुख्य राजस्व अधिकारी को ज्ञापन देकर आत्मदाह की चेतावनी दे दिया। दिये गये ज्ञापन के माध्यम से श्री यादव ने बताया कि उक्त ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण को लेकर उन्होंने 11 नवम्बर 2021 को डाला छठ के दिन अन्न त्याग दिया था। साथ ही 31 अक्टूबर 2022 को उसी मांग को लेकर मां अचला देवी घाट पर स्थित मन्दिर प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठ गये थे। 48 घण्टे के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी मनीष वर्मा के निर्देश पर तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह ने पहुंचकर जल ग्रहण कराकर श्री यादव का अनशन तोड़वाते हुये यह आश्वासन दिया था कि काम शुरू हो रहा है। श्री यादव ने बताया कि आज एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद भी उक्त सड़क के निर्माण कार्य न शुरू होने पर उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद मुख्य राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि 20 नवम्बर दिन सोमवार को 2023 को उक्त घाट पर डाला छठ के दिन वह आत्मदाह करेंगे। बता दें कि श्री यादव छठ पूजा समिति मां अचला देवी घाट और श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष हैं। साथ ही नगर पालिका परिषद जौनपुर के सभासद रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *