आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
तेजी बाजार पुलिस ने चोरी की योजना बनाते 4 को किया गिरफ्तार
तेजी बाजार, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शैलेन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व संत प्रसाद उपाध्याय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तेजी बाजार पुलिस ने क्षेत्र के चोरहां चौराहे के पास से 4 लोगों को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी करने का उपकरण बरामद हुआ। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 401 भादंवि के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए सभी को चालान न्यायालय भेज दिया।
पकड़े गये लोगों में प्रशान्त गौतम पुत्र राम अकबाल गौतम निवासी चोरहां थाना तेजी बाजार, सूरज कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी चोरहां थाना तेजी बाजार, राहुल गौतम पुत्र सुनील गौतम निवासी चोरहां थाना तेजी बाजार एवं अखिलेश यादव पुत्र चन्द्रबलि यादव निवासी चोरहां थाना तेजी बाजार हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राम अवधेष गुप्ता, हे0का0 रमेश सिंह, हे0का0 कुलदीप कुमार, का0 अमरजीत कन्नौजिया, का0 राहुल शाह, एवं का0 अमरेन्द्र गौड शामिल रहे।