ब्यूरो,
नई दिल्ली…
दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी एप्पल ने एक अलर्ट मैसेज जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उनके आईफोन को सरकार-प्रायोजित हमलावरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. इस बात का खुलासा एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंगलवार को कई विपक्षी नेताओं और पत्रकारों ने किया.
विपक्षी नेताओं ने कहा कि एप्पल की ओर विपक्ष के जिन नेताओं को चेतावनी संदेश भेजे गए हैं, उनमें से अधिकांश ‘इंडिया गठबंधन’ में शामिल हैं. इन नेताओं में मुख्य रूप से महुआ मोइत्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, राघव चड्ढा, शशि थरूर, असदुद्दीन ओवैसी, सीताराम येचुरी, पवन खेड़ा, अखिलेश यादव, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, रेवंत रेड्डी, टीएस सिंहदेव, केटी रामा राव जैसे नेता शामिल हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है की विपक्ष के नेताओं का फोन हैक करने की कोशिश हो रही है. राहुल ने एप्पल कम्पनी से आए अलर्ट संदेश का ईमेल मीडिया में सार्वजनिक किया है. उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेताओं के साथ साथ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के फोन हैक करने की कोशिश स्टेट स्पॉन्सर्ड है. राहुल ने कहा हम किसी कीमत पर डरने और झुकने वाले नही है…
एप्पल ने जिन लोगों को उनके आईफोन से छेड़छाड़ करने के प्रयासों के बारे में सूचित किया है, उनमें निम्नलिखित लोग शामिल हैं: –
1. महुआ मोइत्रा (तृणमूल कांग्रेस सांसद)
2. प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना (यूबीटी) सांसद)
3. राघव चड्ढा (आप सांसद)
4. शशि थरूर (कांग्रेस सांसद)
5. असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम सांसद)
6. सीताराम येचुरी (सीपीआई (एम) महासचिव और पूर्व सांसद)
7. पवन खेड़ा (कांग्रेस प्रवक्ता)
8. अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष)
9. सिद्धार्थ वरदराजन (संस्थापक संपादक, द वायर)
10. श्रीराम कर्री (रेजिडेंट एडिटर, डेक्कन क्रॉनिकल)
11. समीर सरन (अध्यक्ष, ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन)
12. रेवती (स्वतंत्र पत्रकार)
13. केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस सांसद)
14. सुप्रिया सुले (एनसीपी सांसद)
15. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में काम करने वाले कई लोग
16. रेवंत रेड्डी (कांग्रेस सांसद, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष)
17. टीएस सिंहदेव (छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता)
18. रवि नायर (पत्रकार, ओसीसीआरपी)
19. केटी रामा राव (तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता)
20. आनंद मंगनाले (क्षेत्रीय संपादक, दक्षिण एशिया, ओसीसीआरपी)…