नवंबर महीने में15 दिन बैंक बंद
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, नवंबर महीने में दिवाली, छठ पूजा, भाई दूज और गुरुनानक जयंती समेत कई त्योहार और आयोजन हैं. इनके चलते महीने के आधे दिन Bank Holiday रहेगा. इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवसाश शामिल है. ये बैंकिंग हॉलिडे विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं. हालांकि, बैंकों में छुट्टियों के दौरान आप घर बैठ Online Banking का इस्तेमाल कर काम निपटा सकते हैं.