ब्यूरो,
तेलंगाना में चुनाव प्रचार पर निकले केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। शख्स ने यह हमला सिद्दीपेट में उस वक्त किया, जब बीआरएस के सांसद कैंपेन पर निकले थे। चाकू मारने वाले शख्स की पहचान डी. राजू के तौर पर हुई है और उसे तुरंत ही दबोच लिया गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा रहा है कि चाकू लगने के बाद सांसद को तुरंत ही गाड़ी में बिठाकर ले जाया जाता है।
उन्हें गजवेल के अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सिद्दीपेट के कमिश्नर एन. श्वेता ने बताया, ‘सांसद रेड्डी पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। यह घटना उस वक्त हुई, जब रेड्डी दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में कैंपेन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक शख्स ने आकर अचानक ही उन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उन्हें कोई खतरा नहीं है।’ बता दें कि प्रभाकर रेड्डी को बीआरएस ने दुब्बक विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया था। राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।
दत्तानी राजू नाम के शख्स ने उनके पेट पर दाईं तरफ से हमला बोल दिया। चाकू मारने वाला शख्स एक यूट्यूब चैनल के लिए रिपोर्टिंग करता है। उसे तत्काल ही दबोच लिया गया और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपने से पहले उसकी बुरी तरह पिटाई भी की। सांसद को उनकी ही कार से तत्काल अस्पताल ले जाया गया। गजवेल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हैदराबाद के कॉरपोरेट अस्पताल में एडमिट कराया गया। पार्टी के एक नेता ने बताया कि सांसद प्रभाकर रेड्डी की हालत फिलहाल स्थिर है।
राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले को गंभीरता से लेती है। हम जांच कराएंगे और यह बात सामने आएगी कि इसके पीछे कोई साजिश है या नहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि सांसद के पेट में चाकू से वार किया गया। हालांकि उनके समर्थकों या फिर परिवार के लोगों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है। वह खतरे से बाहर हैं। राज्य के गवर्नर टी. सौंदर्यराजन ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं तो लोकतंत्र के लिए धब्बा हैं।