ब्यूरो,
लखनऊ। डालीबाग में एडीजे लखनऊ आशुतोष सिंह के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट । बीते 17 अक्टूबर की शाम की घटना ।
एडीजे अपनी फैमिली के साथ गाड़ी से कही जा रहे थे। इस दौरान एक वाहन चालक ने पहले गाड़ी लड़ाई। इसके बाद एडीजे से गलीगलौच कर मारपीट की।
आज एडीजे की ओर से हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है। जिस पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात गाड़ी मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है ।
सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।