ब्यूरो,
अनंतनाग एनकाउंटर बीते मंगलवार से लगातार जारी है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक आतंकवादी का जला हुआ शव बरामद किया है। मुठभेड़ और तलाशी अभियान छठे दिन में प्रवेश कर चुका है। सूत्रों का कहना है कि बरामद शव के शरीर पर कपड़ों के पैटर्न के आधार पर सुरक्षा बल के जवानों का मानना है कि जला हुआ शव आतंकवादी का है।
सोमवार सुबह क्षेत्र में अनंतनाग में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ और एक सैनिक और एक अन्य आतंकवादी के शवों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिन्हें ड्रोन के माध्यम से दूसरे स्थान पर देखा गया था। सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक जला हुआ शव बरामद किया है। शव के कपड़ों के पैटर्न से पता लगता है कि यह आतंकी का शव है। इससे पहले मुठभेड़ के पांचवें दिन रविवार को इलाके से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी की खबर मिली थी। हालांकि, सोमवार को अब तक कोई ताजा गोलीबारी नहीं हुई है।
अनंतनाग ऑपरेशन, जिसमें तीन सुरक्षा अधिकारियों की जान चली गई, में निगरानी और गोलाबारी के लिए हाई-टेक उपकरणों का उपयोग देखा गया है। सुरक्षा बलों के अनुसार, बलों द्वारा उपयोग की जाने वाले हाईटेक हथियार से ऑपरेशन पर बड़ा इंपेक्ट पड़ा है।