ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश के बांदा में रक्षाबंधन के मौके पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। केन नदी में कजली विसर्जन गए सात बच्चे गहरे पानी में समा गए। हालांकि मौके पर दो को बचा लिया गया जबकि पांच लापता हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चार बच्चों को बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अभी एक बच्चा लापता है। उसकी तलाश चारी है। वहीं चार चचेरे भाई बहनों की लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
पैलानी क्षेत्र के सिंधनकलां गांव के रहने वाली राखी उसकी चचेरी बहन विजयलक्ष्मी, विवेक, पावनी, आकांक्षा, सूर्यांश और पुष्पेंद्र अरबई थाना कोतवाली क्षेत्र में रक्षाबंधन के मौके पर केन नदी में कजली विसर्जन करने गए थे। इस दौरान युवती समेत सातों बच्चे एक के बाद एक गहरे पानी में समा गए। पावनी और आकांक्षा को लोगों ने बाह निकाल लिया। लेकिन पांच लापता हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को पानी में उतारा। सूर्यांश, पुष्पेंद्र, राखी, विजयालक्ष्मी को पानी से बाहर निकाला गया। उन्हें सीएचसी जसपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन टूट गए। वहीं विवेक की तलाश जारी है। दूसरी ओर सूचना पर एसडीएम पैलानी, सीओ सदरस थाना पुलिस समेत फोर्स मौके पर पहुंची।