ब्यूरो,
लखनऊ
दबंग बाहुबली देसी दारू ठेके बालों का बोलबाला सुबह होते ही जोरों शोरों से महंगे दामों ब्लैक में शुरू हो जाती है दारू बिकना मामला
थाना ठाकुरगंजभूहर चौकी क्षेत्र सर्विस रोड पर सुबह 5 बजे से धड़ल्ले से ब्लैक में बिक रहीहै दारू जमावड़ा लगा कर बेच रहे हैं संबंधित क्षेत्रीय पुलिस कार्रवाई के नाम पर देख कर कर रही अनदेखा
ठाकुरगंज थाना भूहर चौकी पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं है इसी के चलते ब्लैक में दारू बेचने वाले ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं कार्रवाई के नाम पर होती है खानापूर्ति पुलिस चौकी रखी है बंद सुबह होते ही दारू ठेके वाले अवैध रूप से दारू बेचना शुरू कर देते हैं खुले में दारु पीने वालों का लगता है लगा रहता है जमावड़ा आखिर जिम्मेदार क्यों है मौन