ब्यूरो,
उन्नाव
उन्नाव पुलिस पर हिरासत में मारपीट का आरोप,हाथ बांधकर युवक से हिरासत में जमकर मारपीट,दो दिनों तक पुलिस हिरासत में रखकर दी थर्ड डिग्री,युवक के शरीर पर गहरी चोट के कई निशान,रस्सी से हाथ बांधे जाने के घाव के गंभीर निशान,युवक के पीठ, चेहरे और पैर में चोट के कई निशान,गंभीर हालत में कल शाम घर बाहर फेंक गई पुलिस,पुलिस पिटाई से घायल युवक को हालत गंभीर,बोलने की स्थिति में भी नहीं है घायल युवक,7 मई को मोहल्ले में हुए विवाद के बाद ले गई थी पुलिस,मुंह खोलने पर पूरे परिवार को मुकदमे में फंसाने की धमकी,बिना इलाज के घर जिंदगी मौत से लड़ रहा घायल,गंगाघाट कोतवाली के गोताखोर मोहल्ले का मामला.