अदालत ने बलात्कार के आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर को जेल भेजा
सहारनपुर ।अदालत में पेशी पर आये बलात्कार के आरोपी फिरोजाबाद के टूंडला थाने के SHO/ पुलिस इंस्पेक्टर वेगपाल को अदालत ने आज जेल भेज दिया । इंस्पेक्टर वेगपाल तारीख पर नही आ रहा था उस के खिलाफ अदालत ने NBW जारी कर रखा था । आरोप है कि सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र की एक महिला ने तत्कालीन इंस्पेक्टर वेगपाल समेत 4 पुलिसकर्मियों पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था । वर्तमान में आरोपी वेगपाल फ़िरोज़ाबाद के टूंडला थाने में इंस्पेक्टर के चार्ज पर हैं।इंस्पेक्टर वेगपाल एसटीएससी कोर्ट की न्यायधीश सरला दत्ता की अदालत में पेश हुआ तो अदालत ने उन्हें तत्काल जेल भेजने का फरमान सुना दिया।