ब्यूरो,
प्रयागराज
बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से राहत,गाजीपुर में 35 दुकानों का नक्शा मांगे जाने के मामले में राहत,नगर पालिका मोहम्मदाबाद ने दुकानों को जारी किया था नोटिस,अफजाल अंसारी की तरफ से आदेश को HC में दी गई थी
चुनौती,अफजाल की याचिका पर HC ने राज्य सरकार से मांगा था जवाब,सरकार की तरफ से आज हाईकोर्ट में दाखिल किया गया जवाब,नगर पालिका मोहम्मदाबाद के नोटिस को वापस लेने की दी जानकारी,दुकानों का नक्शा नहीं होने को लेकर जारी किया था नोटिस.